इलाहाबाद, फैजाबाद, मुगलसराय के बाद क्या अब बारी है लखनऊ की? दरअसल एक बार फिर से मांग उठने लगी है कि लखनऊ का नाम बदला जाए. और नया नाम रखा जाए भगवान लक्ष्मण के नाम पर. यूपी में अलग-अलग जगहों के नाम बदलने को लेकर सियासी बयानबाजी होती रही है अब इसमें लखनऊ कानाम जुड़ गया है.