इटावा के थाना बकेवर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने पत्नी से विवाद के चलते पेट्रोल डालकर कार को जला दिया और 70 फीसदी खुद भी झुलस गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और पुलिस को इसकी सूचना दी. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कार पूरी तरह से जल गई और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल शिवम नाम का शख्स अपने ससुराल गया था. काफी प्रयास करने के बाद भी ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला. जिससे वह इतना नाराज हो गया कि पेट्रोल डालकर कार में आ लगा दी और खुद भी इसमें बुरी तरह से झुलस गया.
पत्नी से विवाद के युवक ने पेट्रोल डालकर कार में लगाई आग
पीड़ित युवक की सास ने बताया कि उनका दामाद शिवम उनकी बेटी से मारपीट करता है. जून माह में उसने बुरी तरह से मारा पीट की थी. जिसके बाद वो बेटी को घर ले आए थे. दामाद शराब पीता है ऐसे में उन्हें बेटी के साथ किसी न किसी अनहोनी की आशंका लगी रहती थी. इस डर से हमने दरवाजा नहीं खोला तो उसने कार में ही आग लगा दी. यह सब उसने हमे डराने के लिए किया था.
युवक भी 70 फीसदी आग में झुलसा, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया पति-पत्नी का झगड़ा है. जहां एक शख्स ने अपनी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कार पूरी तरह से जल गई और खुद भी वो 70 फीसदी झुलस गया. 8 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. पति को इस बात का शक रहता है कि उसकी पत्नी किसी से बात करती थी. इस बाद को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता है. मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.