उत्तर प्रदेश के बरेली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक और युवती पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब दिखा रहे हैं. मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और इन शातिर बंटी और बबली की तलाश शुरू कर दी. घटना के बाद से दोनों फरार बताए जा रहे हैं.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों गांव वालों पर अपना जमकर रौब झाड़ रहे हैं. गांव वालों से खुद की पुलिस में नई नौकरी लगने की बात कह रहे हैं. गांव वाले इनका स्वागत फूलमाला पहनाकर कर रहे हैं. युवती थ्री स्टार की वर्दी में नजर आ रही है. वहीं राजपुर कला की गोंटिया का एक युवक दरोगा की वर्दी में नजर आ रहा है.
युवती और युवक के पुलिस की वर्दी में फोटो वायरल
पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों को तलाशा जा रहा है. इस मामले पर एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एक वायरल वीडियो में युवक और एक युवती पुलिस की वर्दी पहने दिखाई दे रहे हैं. इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
वर्दी वाले बंटी-बबली को तलाश रही पुलिस
दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है. वहीं आंवला तहसील क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. वहीं युवक और युवती की असलियत सामने आने के बाद गांव वाले भी हैरान हैं.