scorecardresearch
 

होली के अनोखे रंग... सब्जियों के रस को सुखाकर महिलाओं ने बनाया गुलाल, जानिए इसकी खासियत

होली में तरह- तरह के केमिकल युक्त गुलाल का इस्तेमाल होता है. जिसका स्किन पर काफी असर होता है. इसी को देखते हुए महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह द्वारा ऑर्गेनिक गुलाल बाजार में लाने की तैयारी की है. इस गुलाल में सब्जियों का रस, हरी सब्जी, घरेलू जड़ी बूटी द्वारा तैयार किया गया है. बाकायदा इन महिलाओं को डूडा विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है.

Advertisement
X
महिलाओं ने तैयार किया ऑर्गेनिक गुलाल
महिलाओं ने तैयार किया ऑर्गेनिक गुलाल

होली के त्योहार को करीब देखते हुए बांदा की महिलाओं ने केमिकल मुक्त ऑर्गेनिक गुलाल तैयार किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसकी डिमांड काफी बढ़ रही है, गुलाल बनाने वाली महिलाओं का कहना है कि इस गुलाल में किसी तरह का कोई केमिकल नहीं मिलाया गया है. जिससे स्किन पर किसी भी तरह का कोई असर पढ़े. शुद्ध तरीके से सब्जियों के रस को सुखाकर उसमें आरारोड मिलाकर बनाया गया. 

बता दें, होली में तरह- तरह के केमिकल युक्त गुलाल का इस्तेमाल होता है. जिसका स्किन पर काफी असर होता है. इसी को देखते हुए महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह द्वारा ऑर्गेनिक गुलाल बाजार में लाने की तैयारी की है. इस गुलाल में सब्जियों का रस, हरी सब्जी, घरेलू जड़ी बूटी द्वारा तैयार किया गया है. बाकायदा इन महिलाओं को डूडा विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है. इसे उपयोग करने से किसी भी प्रकार शरीर मे नुकसान नहीं होगा. 

महिलाओं ने तैयार किया ऑर्गेनिक गुलाल

समूह की महिला शालिनी पांडेय ने बताया कि हमें डीएम बांदा के माध्यम से डूडा विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है. 20 से ज्यादा महिलाएं ऑरगैनिक गुलाल बना रही हैं. यह पूरी तरह से नेचुरल है. सब्जियों के रस को सुखाकर उसमें आरारोड मिलाकर बनाया गया है.

Advertisement

ऑर्गेनिक गुलाल को सब्जियों के रस से बनाया गया

इससे शरीर को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. इस गुलाल के करीब हजार से ज्यादा पैकेट बनाकर बाजार में बेचे जा चुके हैं. हमारा लक्ष्य है कि करीब 15 हजार से ज्यादा पैकेट बनाकर बाजार में बेचे जाएं. प्रशासन के अधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement