सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें कुछ युवक एक ट्रैक्टर ड्राइवर की पिटाई कर रहे हैं. ड्राइवर ने ट्रैक्टर से बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. तभी गणपति विसर्जन में जा रहे युवकों की नजर उसपर पड़ गई. जिसके बाद विसर्जन में शामिल लोगों ने ड्राइवर को बीच सड़क जमकर पीटा. घटना यूपी के गाजियाबाद की है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई है. अगर शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, दोनों पक्षों ने सुलहनामा पर साइन कर दिए हैं. मामला 25 सितंबर की शाम का है, जब मुरादनगर थाना क्षेत्र में गणपति विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी.
डीजे की धुन पर नाचते लोग अचानक ट्रैक्टर ड्राइवर को पीटने लगे
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गणपति विसर्जन के दौरान लोग डीजे की धुन पर नाच-गा रहे हैं. तभी पीछे से तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर आता है. ट्रैक्टर ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी फिर कुछ दूर तक उसे घसीटता हुआ ले गया. बाइक सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद डीजे की धुन पर नाच रहे लोग ट्रैक्टर ड्राइवर पर टूट पड़ते हैं.
भीड़ ने ड्राइवर की सड़क के बीच में पिटाई कर दी. उन्होंने ट्रैक्टर पर सवार दूसरे लोगों को भी उतार लिया. बीच सड़क मारपीट से अफरातफरी मच गई. कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई. तभी कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. हालांकि, थाना मुरादनगर में दोनों ही पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई. जिसपर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो 25 सितंबर का है. ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों से उसकी झड़प हो गई. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. दोनों पक्षों में सुलह हो गई है.