राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अब ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने भी नए साल पर राज्य समेत देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि राजधानी लखनऊ में आज की सुबह कोहरे में कमी देखने को मिली और धूप भी निकली, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन कोहरे से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है और पश्चिम यूपी में कोहरा और ठंड दोनों बढ़ने की संभावना जताई गई है.
जानें लखनऊ के मौसम का हाल
27 दिसंबर के मौसम की बात करें तो IMD के मुताबिक कल राजधानी में घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 2-3 दिन पूरे प्रदेश में हल्के कोहरे के साथ धूप आने की संभावना जताई गई है. लखनऊ में नए साल का आगमन कोहरे के साथ ही होगा. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को राजधानी में सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा.

कैसा रहेगा राजधानी का तापमान
आईएमडी के मुताबिक, लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बर्फीली हवाएं चलेंगी, जिसके कारण ठंड बढ़ेगी.