उत्तर भारत में ठंड से थोड़ी राहत मिलना शुरू हुई है, लेकिन उत्तर प्रदेश में चल रही बर्फीली हवाओं से वहां का मौसम सर्द बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग कहना है कि पश्चिमी विभोक्ष के असर के चलते 12 फरवरी से यूपी के मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिसके कारण राज्य के कई जिलों में करीब 30-35 किलोमीटर की रफ्तार से हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं.
उत्तर प्रदेश में दिन में तेज धूप निकल रही है और रात में ज्यादा ठंड है, जिसकी वजह से बुखार के रोगी बढ़ रहे हैं. मौसम विभाग ने 12 से 15 फरवरी के बीच यूपी के करीब 40 से ज्यादा जिलों में बारिश होने के आसार जताए हैं.
लखनऊ का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव के कारण लखनऊ में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 
यूपी के इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 14 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र का मौसम ठंडा रहेगा. वहीं हाथरस, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगले दो दिनों तक इन क्षेत्रों में धुंध का असर देखने को मिलेगा.
इसके अलावा पूर्वांचल में दिन में धूप खिलेगी और मौसम बिल्कुल सामान्य रहेगा. वहीं गोरखपुर, प्रयागराज का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.