scorecardresearch
 

स्कूल से आ रही 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, भीड़ ने वाहन जलाया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मेजा इलाके में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल से लौट रही चार छात्राओं को टक्कर मार दी. इसमें एक की मौके पर मौत हो गई और तीन छात्राएं गम्भीर रूप से घायल हो गई. इस हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी और सड़क को जाम कर दिया.

Advertisement
X
प्रयागराज सड़क हादसे में छात्रा की मौत
प्रयागराज सड़क हादसे में छात्रा की मौत

प्रयागराज में ट्रक ने स्कूल से घर लौट रही चार छात्राओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई. चारों  मेजा के काशी प्रशाद इंटर कालेज से छुट्टी के बाद साइकिल से घर आ रही थीं. तभी मिर्जापुर से प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई और लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया. वहीं घायल छात्राओं को शहर के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

बताया जाता है कि हादसे के बाद एक छात्रा ट्रक के नीचे फंसी रह गयी थी. उसे काफी प्रयास के बाद निकाला गया.  घायल छात्राओं को जिले के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साई भीड़ ने ट्रक पर पहले पथराव किया. फिर ट्रक में आग लगा दी. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया.

 DCP यमुना नगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया. कुछ लोगों ने आक्रोश में आगजनी भी की थी. इसको तुरंत ही काबू कर लिया गया और ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने गिराफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement