लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आ चुका है. यूपी की कुल 80 सीटों में से सपा ने 37 पर जीत दर्ज की है. जबकि, बीजेपी को 33 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस को 6 सीट, रालोद को 2 सीट, आजाद समाज पार्टी और अपना दल (एस) को एक-एक सीट हासिल हुई है. मायावती की पार्टी बसपा का खाता नहीं खुला है.
उत्तर प्रदेश में कई लोकसभा सीट ऐसी हैं जहां जीत का अंतर बहुत ज्यादा रहा, तो कई सीटें ऐसी भी रहीं जहां जीत का अंतर बेहद कम रहा है. आइए ऐसी कुछ सीटों पर नजर डालते हैं, जहां उम्मीदवारों ने सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत दर्ज की है.
बड़ी जीत वाले कैंडिडेट्स
1- बात अगर बड़े मार्जिन से मिली जीत की करें तो यूपी के गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा ने 559472 वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की है. उन्हें कुल 857829 मत प्राप्त हुए. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के महेंद्र सिंह नागर को 298357 वोट मिले.
2- वहीं, रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी 390030 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 687649 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि, उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 297619 वोट मिले.
3- गाजियाबाद से बीजेपी के अतुल गर्ग ने भी 336965 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 854170 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि, उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की डॉली शर्मा को 517205 वोट मिले.
4- मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी ने 293407 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 510064 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मुकेश धनगर को 21667 वोट मिले.
5- बुलंदशहर से बीजेपी के डॉ. भोला सिंह ने 275134 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 597310 मत प्राप्त हुए. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शिवराम को 322176 वोट मिले
6- आगरा से बीजेपी के एसपी बघेल ने 271294 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 599397 मत प्राप्त हुए. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के सुरेश चंद कर्दम को 328108 वोट मिले.
कम मार्जिन से जीतने वाले कैंडिडेट्स
1- बात अगर कम मार्जिन से मिली जीत की करें हमीरपुर से सपा के अजेंद्र सिंह लोधी ने केवल 2629 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 490683 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 488054 वोट मिले.
2- इसी तरह फर्रुखाबाद से बीजेपी के मुकेश राजपूत ने महज 2678 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 487963 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के डॉ. नवल किशोर शाक्य को 485285 वोट मिले.
3- बांसगांव से बीजेपी कमलेश पासवान (भाजपा) ने 3150 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 428693 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सदल प्रसाद को 425543 वोट मिले.
4- सलेमपुर से सपा के रामशंकर राजभर ने 3573 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 405472 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के रवींद्र कुशवाहा को 401899 वोट मिले.
5- फूलपुर से बीजेपी के प्रवीण पटेल ने 4332 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 452600 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी सपा के अमरनाथ सिंह मौर्य को 448268 वोट मिले.
यूपी में सपा को बढ़त, बीजेपी को झटका
गौरतलब है कि इस बार उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 33 सीटों पर ही विजय मिल सकी है. पिछली बार बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार उसे 29 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं, सपा को पिछली बार के मुकाबले 32 सीटों का फायदा हुआ है. सपा ने इस चुनाव में 37 सीटों पर जीत दर्ज की है.