मेरठ में मवाना के डिग्री कॉलेज में वीडियो बनाने को लेकर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. कॉलेज में वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा था. कुछ छात्र-छात्राएं इसको सेलिब्रेट कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान चपरासी उनका वीडियो बनाने लगा. इसको लेकर महिला सचिव और चपरासी में धक्का-मुक्की हो गई. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर उनका पक्ष सुना है.
मामला मेरठ के कृषक डिग्री कॉलेज का है. यहां पर परीक्षा चल रही थी. किसी मांग को लेकर शिक्षकों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद छात्र-छात्राएं कॉलेज के मैदान में आ गए और वैलेंटाइन सप्ताह का सेलिब्रेट करने लगे. आरोप है कि इस दौरान कॉलेज के चपरासी वीरपाल उनका वीडियो बनाने लगा.
यहां देखें वीडियो...
वीरपाल का आरोप, चाकू से किया गया हमला
इसी बीच वहां कॉलेज की महिला सचिव अर्चना वर्मा भी पहुंच गईं, और वीडियो बनाने को लेकर वीरपाल से कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ा कि दोनों में धक्का-मुक्की होने लगी. यह ड्रामा करीब दो घंटे तक चलता रहा. इस दौरान वहां भारी संख्या में छात्र-छात्राएं जमा हो गए.
साथ ही हंगामे का शोर सुनकर आस-पास के लोग भी इकठ्ठा हो गए. वहीं, वीरपाल का कहना है कि घटना के बाद उस पर चाकू से हमला किया गया है.
मामले में सीओ आशीष शर्मा ने बताया, "आज कृषक डिग्री कॉलेज मवाना में किसी बात को लेकर छात्रों में विवाद हुआ. साथ ही परीक्षा का बहिष्कार किया गया था. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी बीच कॉलेज की सचिव अर्चना वर्मा को भी बुलाया गया. जब वह वहां पहुंचीं, तो कॉलेज का चपरासी वीरपाल उनका वीडियो बनाने लगा."
दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत की गई है- सीओ
सीओ आशीष शर्मा ने आगे बताया, "सचिव ने वीडियो बनाने का विरोध किया, लेकिन चपरासी लगातार वीडियो बनाता रहा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत की गई है. वहीं, वीरपाल का आरोप है कि उसपर चाकू से हमला किया गया है. फिलहाल उसका मेडिकल कराया जा रहा है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी."