scorecardresearch
 

सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी शिलांग पुलिस, फ्लाइट से गाजीपुर के लिए रवाना

शिलांग पुलिस टीम वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गाजीपुर पहुंचेगी. यदि शिलांग पुलिस आज शाम 5  बजे तक गाजीपुर पहुंच जाती है, तो सोनम को आज ही ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया जाएगा. अगर पुलिस 5:00 बजे के बाद पहुंचती है, तो ट्रांजिट रिमांड कल बनाया जाएगा, जिसके बाद सोनम को शिलांग ले जाया जाएगा.

Advertisement
X
UP के गाजीपुर में मिली इंदौर की सोनम रघुवंशी.
UP के गाजीपुर में मिली इंदौर की सोनम रघुवंशी.

मेघालय में लापता होने के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली इंदौर की सोनम रघुवंशी की खबर से हर कोई स्तब्ध है. पति राजा की सुपारी देकर मर्डर करवाले वाली आरोपी सोनम को अब शिलांग पुलिस अब ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. पुलिस फ्लाइट से गाजीपुर के लिए रवाना हो चुकी है. 

Advertisement

शिलांग पुलिस टीम वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गाजीपुर पहुंचेगी. यदि शिलांग पुलिस आज शाम 5  बजे तक गाजीपुर पहुंच जाती है, तो सोनम को आज ही ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया जाएगा. अगर पुलिस 5:00 बजे के बाद पहुंचती है, तो ट्रांजिट रिमांड कल बनाया जाएगा, जिसके बाद सोनम को शिलांग ले जाया जाएगा.

गाजीपुर पुलिस इस मामले में कोई पूछताछ नहीं कर रही है.  पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्यालय से गाजीपुर पुलिस को घटना से संबंधित पूछताछ के लिए कोई सीधा निर्देश नहीं दिया गया है. जांच शिलांग पुलिस के जिम्मे है और इसलिए घटना से जुड़ी सभी पूछताछ शिलांग पुलिस ही करेगी. 

यूपी के पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यदि गाजीपुर पुलिस पूछताछ करती है, तो सोनम संभावित सवालों के जवाब तैयार कर शिलांग पुलिस को गुमराह कर सकती है. 

उधर, मेघालय पुलिस राजा की हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाएगी.    

Live TV

Advertisement
Advertisement