scorecardresearch
 

शामली में सरकारी राशन में पानी मिलाने का वीडियो आया सामने, खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर बोले- जांच कराई जाएगी

शामली जिले में सरकारी राशन में पानी मिलाने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में कुछ लोग सरकारी राशन के बोरों से गेहूं और चावल निकालकर उसमें पानी मिलाते दिख रहे हैं. यह घटना मेरठ-करनाल हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे की बताई जा रही है. खाद्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सरकारी राशन में पानी मिला गया  (Photo: Screengrab)
सरकारी राशन में पानी मिला गया (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सरकारी राशन में मिलावट का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग ट्रकों में लदे सरकारी राशन के बोरों से गेहूं और चावल निकालकर उसमें ड्रम और डब्बों से पानी मिला रहे हैं. यह पूरी घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे स्थित अहमदगढ़ पुलिस चौकी के पास फ्लाईओवर के नीचे की बताई जा रही है.

वीडियो में दर्जनों ट्रक खड़े दिख रहे हैं, जिनमें सरकारी राशन के बोरे लदे हैं. वहां मौजूद लोग इन बोरों से अनाज निकालकर उसमें पानी मिला रहे हैं. इस तरह की मिलावट सिर्फ कालाबाजारी नहीं, बल्कि गरीबों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ है, क्योंकि जब यह राशन उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा, तब तक यह खराब हो चुका होगा.

बोरों से गेहूं और चावल निकालकर डाला पानी

खाद्य विभाग के एआरओ नरेंद्र सुन्द्रियाल ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है और मामले की जांच की जाएगी. वहीं, इससे दो दिन पहले कांधला थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 10 क्विंटल 40 किलो सरकारी गेहूं जब्त किया गया.

खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर ने दिए जांच के आदेश 

इस घटना पर खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement