उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार को सरकारी राशन की कालाबाजारी को लेकर भारी बवाल हुआ. कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में नायब तहसीलदार और सप्लाई इंस्पेक्टर की मौजूदगी में दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
ग्रामीणों ने एक बाइक नुमा रेहड़े में भरकर जा रहे सरकारी राशन को रोक लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राशन गांव के ही डीलर नासिर से खरीदा गया है.
कालाबाजारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
सूचना पर पहुंचे अधिकारी जब राशन डीलर की दुकान पर पहुंचे, तभी डीलर पक्ष ने हमला कर दिया. लाठी-डंडों और पत्थरों से हुई झड़प में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल राशिद और तसव्वर को मेरठ रेफर किया गया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें देखा जा सकता है कि अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं लेकिन हिंसा रुक नहीं रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है और मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, घटना का वीडियो वायरल
विवादित राशन दुकान को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दूसरी दुकान से अटैच कर दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर लंबे समय से राशन में हेराफेरी कर रहा था और दुकान ठेके पर चल रही थी.