scorecardresearch
 

14 साल बाद लिया पिता की हत्या का बदला, शामली में 45 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या

शामली में पुरानी रंजिश के चलते हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए 14 साल बाद हत्या को अंजाम दिया है. हत्या के बाद से आरोपी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Advertisement
X
शामली में शख्स ने 14 साल बाद लिया पिता की मौत का बदला. (Photo: Representational )
शामली में शख्स ने 14 साल बाद लिया पिता की मौत का बदला. (Photo: Representational )

उत्तर प्रदेश के शामली में मंगलोरा गांव में 14 साल पहले अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक ने 45 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

पुलिस के अनुसार पीड़ित, जिसकी पहचान जयवीर के रूप में हुई है. शनिवार शाम अपने खेतों से घर लौट रहा था. तभी आरोपी राहुल (30) ने कथित तौर पर उस पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: मदरसा टीचर का मर्डर, दीवारों तक फैले खून के छींटे, पत्नी रुबीना ने कुबूला जुर्म

हत्या के आरोप में हुई थी 11 साल की जेल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फरार राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: दुश्मनी, प्रॉपर्टी या फैमिली इश्यू... बिहार में क्यों होते हैं मर्डर, जानें- एक साल में कैसा रहा कानून-व्यवस्था का हाल

Advertisement

पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जयवीर की हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा थी. राहुल के पिता बृजपाल की 2011 में जयवीर ने हत्या कर दी थी. जिसके लिए उसे 11 साल की जेल हुई थी. जेल से रिहा होने के बाद जयवीर पिछले तीन साल से गांव में रह रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement