scorecardresearch
 

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा... ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगा डीजे सिस्टम हाइटेंशन लाइन से टकराया, करंट से दो लोगों की मौत, कई झुलसे

Shahjahanpur News: दरअसल, ट्रैक्टर ट्रॉली पर बंधे डीजे की धुन पर नाचते हुए श्रद्धालु कंछला घाट गंगाजल लेने जा रहे थे. इस दौरान हाइटेंशन तार डीजे से टकरा गया और ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट उतर आया, जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया.

Advertisement
X
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगा डीजे हाइटेंशन लाइन से टकराया (Photo: Screengrab)
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगा डीजे हाइटेंशन लाइन से टकराया (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगा डीजे सिस्टम ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गया. इस घटना में दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह घटना मंगलवार रात कुंडलिया गांव में उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन को अपने घर ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि चालक सुखबीर (30) और जसवीर (16) नामक एक अन्य व्यक्ति बिजली के झटके से उछलकर ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: MP: धान रोपते समय करंट की चपेट में आए चार मजदूर, दो की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर बंधे डीजे की धुन पर नाचते हुए श्रद्धालु कंछला घाट गंगाजल लेने जा रहे थे. इस दौरान हाई टेंशन तार डीजे से टकरा गया और ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट उतर आया जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया. फिलहाल, पुलिस ने हादसे में झुलसे हुए श्रद्धालुओ को बदायूं अस्पताल के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम करीब 9:30 बजे सभी श्रद्धालु टोली बनाकर कुंडरिया गांव से जल भरने के लिए ट्रॉली पर बंधे डीजे की धुन पर थिरकते हुए कछला गंगा घाट पर जल भरने के लिए जा रहे थे. श्रद्धालुओं की टोली गांव से निकल भी नहीं पाई थी तब-तक बीचों बीच सड़क के ऊपर से जा रहे 11000 हाई वोल्टेज का तार डीजे से टकरा गया. जिससे पूरी ट्रॉली में करंट उतर आया. ऐसे में ट्रैक्टर ट्राली में बैठे सभी श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए. 

यह भी पढ़ें: UP: बाराबंकी में महादेव मंदिर परिसर में करंट से दो लोगों की मौत, मचा हड़कंप

करंट लगने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस टीम ने राहत बचाव कर सभी झुलसे हुए श्रद्धालुओं को इलाज के लिए प्राइवेट वाहन से बदायूं भेजा. कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement