उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार रेलवे स्टेशन पर खड़ी शहीद एक्सप्रेस के AC कोच M6 में फायर अलार्म बजने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री एसी कोच से कूदने लगे. करीब 45 मिनट के बाद ट्रेन रवाना हुई और देवरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची.
इसके बाद आरपीआएफ और जीआरपी ने ट्रेन का निरीक्षण किया. सबकुछ ठीक पाए जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. करीब 45 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही. इसके बाद यात्रियों ने कुछ रात की सांस ली.
अचानक एसी कोच का फायर अलार्म बजने लगा
बताया जा रहा है कि गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के पास कूड़ा जलाया जा रहा था जिसके धुएं से ट्रेन का फायर अलार्म बजा और कोच में अफरात-तफरी मची. अलार्म बजने से ट्रेन में मौजूद बच्चे और महिलाएं घबरा गईं. इस मामले में ट्रेन में किसी भी प्रकार की हताहत या चोटिल होने की सूचना नहीं है.
फायर अलार्म बजने से यात्रियों में मचा हड़कंप
इस मामले पर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस सोमवार को अमृतसर से जयनगर जा रही थी. ट्रेन करीब 17:36 पर देवरिया के गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी कि एक खेत में पराली का धुएं तेजी से आ रहा था. इस बीच ट्रेन का अलार्म बजने लगा. आजतक से फोन पर हुई बातचीत में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पंचायत ई ओ गौरी बाजार महेंद्र पांडेय को स्पष्टीकरण देने के लिए एक लेटर जारी किया जा रहा है.