13 हजार अवैध मदरसों को बंद करने के लिए एसआईटी के द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट को लेकर शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क ने प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि बीजेपी के पास चुनाव लड़ने का कोई मुद्दा नहीं है. यह लोग मुसलमानों के खिलाफ साजिश रच कर हिंदुत्व को एक करना चाहते हैं.
मुसलमान भी इस देश का हिस्सा हैं और मुसलमान इस देश के मालिक भी हैं. मुसलमानों ने भी इस देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान और माल की कुर्बानी दी है. आज जो मदरसे चल रहे हैं, उनको बंद कराने का कोई औचित्य नहीं बनता है. इन लोगों ने फर्जी तरीके से टीम गठित करके जो रिपोर्ट सौपी है, मैं पूरी तरह से उसकी मजम्मत और विरोध करता हूं.
मदरसों में कुछ गलत है, तो साबित करें
जियाउर्रहमान बर्क ने आगे कहा कि अगर मदरसों के अंदर कुछ गलत है, तो उसको साबित करके दिखाएं. मदरसों के अंदर केवल तालीम दी जा रही है. इसके अलावा अगर कहीं मदरसे में मान्यता नहीं है, तो उनको मान्यता दी जानी चाहिए. उसे बंद कराने का क्या मतलब बनता है.
सड़क से लेकर सदन तक करेंगे विरोध
इसलिए हम इसके विरोध में हैं और सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करते रहेंगे. मैं कहना चाहता हूं कि हिंदू समाज के लोग भी आज इनकी चाल और कपट को समझ रहे हैं. आने वाले समय में इनको सबक सिखाने का काम करेंगे. ये लोग देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और धोखा देकर देश को पीछे करने का काम कर रहे हैं.