उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुगर मिल में गन्ने की तौल कराने आए किसानों के साथ मारपीट की गई. जिसमें कई किसान चोटिल हो गए. मारपीट का आरोप शुगर मिल के बाउंसरों पर लगा है. घटना के बाद किसानों ने मिल के गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि बीते दिन शुगर मिल पर गन्ने से लदी सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां तौल के लिए आई थीं. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली बढ़ाने और लाइन में लगाने को लेकर किसान और मिल के बाउंसरों के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान करीब आधा दर्ज बाउंसरों ने किसानों पर हमला बोल दिया और उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. जिसको लेकर सभी किसानों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने जमकर नारेबाजी की.
बवाल की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल किसानों को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया. तीन किसानों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने गुंडई करने वाले आधा दर्जन बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 6 बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फरार बाउंसरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
जानिए पूरा मामला
बाउंसरों की गुंडई का मामला बनियाठेर थाना क्षेत्र में मझावली गांव के पास मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर स्थित वीनस शुगर मिल का है. जहां गन्ने से लदी हुई ट्रॉलियों को लेकर किसान शुगर मिल में घंटो से कतार में खड़े थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान शुगर मिल से जेसीबी निकलने में हो रही समस्या के कारण लाइन में लगे हुए किसान ने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे पीछे करके रास्ता देने की कोशिश की. तभी मिल में तैनात बाउंसरों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार ग्रामीणों से गाली-गलौज शुरू कर दी.
जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और फिर शुगर मिल के बाउंसर गुंडई पर उतारू हो गए. आरोप है कि इसी दौरान किसानों की भी काफी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जिसपर मिल के आधा दर्जन बाउंसरों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से किसानों के साथ जमकर मारपीट की.
शुगर मिल के बाहर बवाल होने की जानकारी मिलते बनियाठेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले बाउंसर मौके से फरार हो जिसके बाद पुलिस घायल पड़े आधा दर्जन किसानों को लेकर चंदौसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां डॉक्टर ने तीन किसानों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल, इस घटना से किसानों से काफी आक्रोश है.