scorecardresearch
 

रामपुर: रेप पीड़िता से अश्लील चैट करने वाले दारोगा पर एक्शन, SP ने क‍िया सस्‍पेंड, सिपाही पर भी गिरी गाज

रेप पीड़ित नाबालिग लड़की से फोन पर अश्लील बातें और वाट्सऐप पर चैट/वीडियो कॉल करने के आरोपी दारोगा को रामपुर के एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही लड़की का फोन लेकर जबरन चैट डिलीट करने के आरोपी सिपाही को भी निलंबित कर दिया गया है.  

Advertisement
X
रामपुर के दारोगा पर गंभीर आरोप (Photo: Representational )
रामपुर के दारोगा पर गंभीर आरोप (Photo: Representational )

यूपी के रामपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक नाबालिग रेप पीड़िता जब पुलिस से शिकायत करने पहुंची तो वहां मौजूद दारोगा की नीयत डोल गई. जांच-पड़ताल के नाम पर दारोगा ने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उसको अश्लील मैसेज और वीडियो कॉल करने लगा. पीड़िता ने विरोध किया तो सिपाही को भेजकर उसके मोबाइल से सारे चैट डिलीट करवा दिए. हालांकि, मामला जब एसपी के पास पहुंचा तो आरोपी दारोगा और सिपाही दोनों पर एक्शन हो गया. 

आपको बता दें कि रेप पीड़ित नाबालिग लड़की से फोन पर अश्लील बातें और वाट्सऐप पर चैट/वीडियो कॉल करने के आरोपी दारोगा को एसपी रामपुर ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही लड़की का फोन लेकर जबरन चैट डिलीट करने के आरोपी सिपाही को भी निलंबित कर दिया गया है.  

यह भी पढ़ें: रामपुर में युवक की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत, पांच आरोपी गिरफ्तार

दोनों पुलिसवालों के निलंबन की जानकारी रामपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की है. साथ ही एसपी ने प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के साथ मामले की डिटेल जांच सीओ शाहबाद को सौंपी है. आरोपी दारोगा का नाम उदयवीर सिंह, जबकि सिपाही का नाम सरफराज है. आरोप लगने के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.  

Advertisement

दरअसल, पीड़िता की मां ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ दो सगे भाइयों ने रेप किया था. इसकी शिकायत उसने IGRS पोर्टल से दर्ज कराई थी. विवेचना के लिए घर आए दारोगा उदयवीर सिंह ने पीड़ित बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद दारोगा ने बेटी को वाट्सऐप पर कॉल करके अश्लील बातें की. इसके साथ ही अश्लील चैट भी की. 

यह भी पढ़ें: '5 लाख दे नहीं तो एनकाउंटर कर दूंगा', Kanpur में दारोगा ने साथियों संग व्यापारी को किया किडनैप, रुपये वसूलने के बाद छोड़ा

जब इसकी शिकायत एसपी से की तो दारोगा भड़क गया. उसने हल्के में तैनात सिपाही सरफराज को उसके घर भेजा, जिसने बेटी का फोन लेकर वाट्सऐप चैट और कॉल डिटेल डिलीट कर दी. साथ ही दोनों मां-बेटी को धमकी दी.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement