
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सबसे बड़े छात्रावास हॉलैंड हॉल हॉस्टल को शनिवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वॉश आउट कराया गया. वहीं, इस वॉश आउट का छात्रों ने जमकर विरोध किया. पुलिस ने विरोध कर रहे करीब आधा दर्जन छात्रों को जबरन हिरासत में ले लिया. छात्रों के मुताबिक बिना सूचना दिए पुलिस ने हॉस्टल खाली कराया है. इसी बीच उनकी परीक्षाएं भी हैं. इस वजह से उनको काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है.
दरअसल, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का हॉलैंड हॉल हॉस्टल ट्रस्ट की तरफ से संचालित है. ट्रस्ट के अधिकारियों के मुताबिक, हॉस्टल में 18 पुराने छात्र और 8 नए छात्र को मिलाकर कुल 26 छात्र ही वैध हैं. जबकि लगभग 200 से ज्यादा कमरे वाले इस हॉस्टल में 300 से ज्यादा छात्र रह रहे हैं.
हिरासत में आधा दर्जन छात्र
हॉस्टल वॉश आउट कराने की कार्रवाई शनिवार सुबह ही शुरू की गई. हॉस्टल खाली कराने के दौरान बवाल न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ को तैनात किया गया है. फायर ब्रिगेड की टीमें भी यहां पर मौजूद हैं. पुलिस ने हॉस्टल खाली करने का विरोध करने वाले लगभग आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में भी लिया है.

सदाकत खान भी मुस्लिम हॉस्टल से हुआ गिरफ्तार
माना जा रहा है कि हॉलैंड हाल के बाद अन्य हॉस्टलों में भी वॉशाउट की कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को भी वॉश आउट कराया गया था. मुस्लिम बोर्डिंग से ही उमेश पाल शूटआउट का साजिशकर्ता सदाकत खान गिरफ्तार हुआ था. आरोप है कि हॉलैंड हॉल हॉस्टल में भी कई अपराधी प्रवृत्ति के लोग अवैध कब्जा कर रह रहे थे. जो आसपास के इलाके में आपराधिक घटनाओं में भी शामिल होते थे. साबरमती जेल में साजिश, मुस्लिम हॉस्टल में प्लानिंग, दिनदहाड़े शूटआउट...

वहीं, हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने वॉशआउट की कार्रवाई का विरोध किया है. छात्रों ने कहा है कि उन्हें हॉस्टल खाली कराने के पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया. अगली कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं सिर पर हैं. ऐसे में अपने सामान को लेकर कहा जाएंगे. उनके सामने कोई विकल्प नहीं बचा है और प्रशासन ने भी उन्हें मझधार में छोड़ दिया है.

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद हॉस्टल खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है. यूनिवर्सिटी के हॉलैंड हॉल हॉस्टल में अवैध छात्रों के रहने को लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी. जिस आदेश के अनुपालन में हॉस्टल वॉश आउट करने की कार्रवाई की जा रही है.