उत्तर प्रदेश के बुंदलेखंड में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. एक तरफ तापमान 49 तक पहुंच गया तो दूसरी तरफ जल संकट ने लोगों को परेशान कर दिया. इलाके की काशीराम कॉलोनी के रहने वाले सैकड़ों परिवार पानी की समस्या से परेशान हैं. बुधवार को उन्होंने डीएम ऑफिस में पहुंचकर हंगामा किया. पीड़ितों का कहना है कि पिछले 4 से 5 महीने से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है.
कॉलोनी में लगे हैंडपंप खराब हो गए हैं, जिसके चलते पानी की समस्या बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद से लेकर जिले के अफसरों तक शिकायत की पर कोई समाधान नहीं हुआ. हंगामे के बाद कलेक्ट्रेट में मौजूद अफसर ने जल निगम को समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं जल निगम के इंजीनियर का कहना है कि पानी की समस्या को खत्म करने के लिए ट्यूबवेल को रिबोर करने के लिए फंड के लिए डीएम को फाइल भेजी गई है. पैसा मिलते ही रिबोर कराया जाएगा. अभी ऑप्शन के तौर पर टैंकर से पानी दिया जा रहा है.
पानी की समस्या को लेकर लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर हंगामा किया
जिला मुख्यालय से सटे काशीराम कॉलोनी में लगभग दस हजार लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. कॉलोनी में लगे हैंडपंप से भी पानी नहीं निकल रहा है. एक नल लगा है, जिसमें घंटो लाइन में लगकर पानी भरना पड़ता है. मुख्यमंत्री योगी खुद कहते है कि पीड़ितों की हर समस्या को गंभीरता से लिया जाए और उसका तत्काल निदान किया जाए. लेकिन यहां तो कुछ और देखने को मिलता है.
पैसा मिलने पर ट्यूबवेल को रिबोर कर दिया जाएगा
जल निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रोहित चौरसिया ने बताया कि पानी की सप्लाई के लिए जो ट्यूबवेल बनाए गए थे. जलस्तर गिरने से समस्या आ रही है. रिबोर के लिए पैसा के लिए डीएम ऑफिस में फाइल भेजी गई है. पैसा मिलने के बाद रिबोर करा दिया जाएगा. साथ ही साथ एक नया ट्यूबवेल भी लगाया जाएगा. कॉलोनी में अभी वैकल्पिक व्यवस्था टैंकर के माध्यम से कराई जा रही है. कुछ जगह समस्या है उसका निदान कराया जा रहा है.