उत्तर प्रदेश के बहराइच में 13-14 अक्टूबर को विसर्जन जुलूस के दौरान राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोमवार को जब गुस्साए लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू किया तो रास्ते में जो भी मिला उसे आग के हवाले कर दिया. इसी रोड पर महाराजगंज का एक बाइक शोरूम भी था, जिसमें खड़ी 38 बाइकों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया.
दरअसल, इलाके के लोगों ने दुर्गा पूजा शोभा यात्रा के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा की गई फायरिंग में मारे गए राम गोपाल मिश्रा का शव सड़क पर रखकर हंगामा किया और दुकानों, शोरूम, घरों, अस्पतालों में तोड़फोड़ और आगजनी की. दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान शुरू हुई हिंसक झड़प में पूरा बहराइच आग की लपटों में घिर गया.
ये भी पढ़ें- बहराइच में हिंसा जारी, देर रात उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल को तोड़ा, आग लगाने की कोशिश
बहराइच में हुई हिंसा में जलाए गए बाइक शोरूम के मालिक अनूप शुक्ला हिंसा के दिन गुड़गांव के एक अस्पताल में अपने दिल की जांच कराने गए थे. उन्हें अस्पताल में ही पता चला कि शोरूम को जला दिया गया है. अब जब वो वापस लौटे हैं, तो एक-एक चीज देख रहे हैं, वो है जला हुआ शोरूम. अनूप शुक्ला कहते हैं कि बिल्डिंग मोहम्मद सईद की थी, लेकिन मैंने उसे किराए पर ले रखा था.
50 लाख का हुआ नुकसान
अनूप शुक्ला ने ये भी कहा, दंगाइयों ने मेरे शोरूम को भी नहीं छोड़ा. शोरूम में 34 गाड़ी थीं. एक गाड़ी वर्कशॉप में खड़ी थी और तीन कारें वॉशिंग एरिया में थीं. कुल 38 गाड़ियां जल गईं. कैश काउंटर में रखे 4 लाख रुपए भी जल गए. कैश गिनने वाली मशीन भी जल गई. सब कुछ जलकर राख हो गया. 50 लाख का नुकसान हुआ है. इंश्योरेंस कंपनी कह रही है कि वो सिर्फ 35 लाख देगी. पता नहीं वो भी कब मिलेगा.
हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की हो गई थी मौत
बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. ये छत अब्दुल हमीद की थी.