scorecardresearch
 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में लखनऊ में बजा ऐसा गीत, लोग करने लगे कार्रवाई की मांग

लखनऊ में नरही तिराहे पर सोमवार शाम राम भक्ति के नाम पर एक ऐसा गीत बज रहा था जो ना सिर्फ अपमानजनक था बल्कि जिसने भी सुना वो शर्मसार हो गया. देशद्रोहियों को टारगेट कर बजाए जा रहे इस गीत के शब्दों को सुनकर हर कोई हैरान था. अब लोग इस गीत को बजाने वाले पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
लखनऊ में अश्लील गीत बजाने पर कार्रवाई की मांग
लखनऊ में अश्लील गीत बजाने पर कार्रवाई की मांग

अयोध्या में बने भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला विरामजमान हुए तो प्रभु राम की तरह जीवन में मर्यादा का पाठ दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश हुई. लेकिन दूसरी तरफ लखनऊ में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बजाए जा रहे एक गाने ने हर मर्यादा को तार-तार कर दिया.

लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही तिराहे पर सोमवार शाम राम भक्ति के नाम पर एक ऐसा गीत बज रहा था जो ना सिर्फ अपमानजनक था बल्कि जिसने भी सुना वो शर्मसार हो गया. देशद्रोहियों को टारगेट कर बजाए जा रहे हैं इस गीत के शब्दों को सुनकर हर कोई हैरान था लेकिन हुड़दंगियों से कोई कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था.
 
हजरतगंज चौराहे से पहले नरही तीराहे पर ट्रैफिक रुकने के दौरान यह अश्लील और गाली से भरा गाना बजाया जा रहा था. उस दौरान तमाम महिलाएं भी उस सड़क पर मौजूद थीं. वहां लाल बत्ती होने की वजह से कई महिलाओं को उस अपमानजनक गीत को सुनने के लिए मजबूर होना पड़ा.

सोशल मीडिया पर इस गाने का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ तो लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस से इस पर कार्रवाई की मांग की. हुई, लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की तो लखनऊ पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

Advertisement

हालांकि अभी तक पुलिस न तो आयोजक को ही गिरफ्तार कर पाई और न ही इस इस पर थिरकने वाले किसी शख्स को दबोच पाई है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement