नोएडा के एलिवेटेड रोड पर थार गाड़ी की छत पर डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. वीडियो में देखा गया कि एक युवक चलती गाड़ी की छत पर तेज म्यूजिक पर डांस कर रहा है. यह स्टंट न सिर्फ नियमों की अनदेखी है, बल्कि इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था.
सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत वीडियो का संज्ञान लिया और संबंधित वाहन के खिलाफ 38,500 रुपये का चालान काटा. पुलिस ने यह कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों के उल्लंघन पर की.
युवक ने किया थार गाड़ी की छत पर डांस
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस तारीख को शूट किया गया. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और उसमें नजर आ रहे युवक की पहचान में जुटी है. गाड़ी की डिटेल्स के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का खतरनाक स्टंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पहले भी नोएडा एलिवेटेड रोड पर ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपनी व दूसरों की जान को खतरे में न डालें. साथ ही स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.