scorecardresearch
 

नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ ऑफिस की प्रॉपर्टी को ED ने किया अटैच, दफ्तर पर चस्पा किया नोटिस

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. लखनऊ के कैसरबाग स्थित नेशनल हेराल्ड कार्यालय की इमारत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अटैच कर दिया गया है. ईडी ने कार्यालय पर नोटिस चस्पा करते हुए इसे अवैध संपत्ति करार दिया है. इससे पहले दिल्ली और महाराष्ट्र में भी इसी तरह की कार्रवाई हो चुकी है.

Advertisement
X
लखनऊ ऑफिस की संपत्ति अटैच. (Photo: Aajtak)
लखनऊ ऑफिस की संपत्ति अटैच. (Photo: Aajtak)

UP News: नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई अब लखनऊ तक पहुंच गई है. ईडी की टीम ने लखनऊ के कैसरबाग इलाके में स्थित नेशनल हेराल्ड के कार्यालय की बिल्डिंग को अटैच करने का नोटिस दफ्तर के गेट पर चस्पा कर दिया. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत की गई है.

Advertisement

नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह संपत्ति अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की श्रेणी में आती है, जिसे ईडी ने जब्त किया है. इस नोटिस पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर नवनीत राणा के हस्ताक्षर हैं और 9 अप्रैल 2025 की तारीख दर्ज है.

नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ ऑफिस की प्रॉपर्टी को ED ने किया अटैच, दफ्तर पर चस्पा किया नोटिस

इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड का लखनऊ कार्यालय बंद कर दिया गया है और पूरे कॉम्प्लेक्स पर ताला लगा दिया गया है. जिस इमारत पर ताला लगा है, वह भी नेशनल हेराल्ड की संपत्ति का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस: 2000 करोड़ की संपत्ति हड़पने, 414 करोड़ की टैक्स चोरी... पढ़ें ED की चार्जशीट में राहुल-सोनिया पर क्या आरोप

यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय द्वारा देशभर में की जा रही उस व्यापक जांच का हिस्सा है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में की जा रही है. इससे पहले दिल्ली और महाराष्ट्र में भी इसी तरह की संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है. ईडी ने इस मामले से जुड़े आर्थिक लेन-देन की गहन जांच के बाद यह कदम उठाया है.

Advertisement

इस मामले में कांग्रेस पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं. ईडी की इस कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी और इससे जुड़े संगठनों में हलचल बढ़ गई है. लखनऊ स्थित नेशनल हेराल्ड कार्यालय की संपत्ति को अटैच किए जाने के बाद इस केस की कानूनी प्रक्रिया अब और तेज होती नजर आ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement