यूपी के सीतापुर में दिनदहाड़े व्यापारी से रुपयों से भार बैग लूट लिया गया. वह बैंक से रुपए निकालकर अपनी दुकान पर लौटा. घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद व्यापारी संघ ने जमकर हंगामा किया और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. वहीं लूट की यह पूरी घटना गल्ला मंडी के अंदर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, दिनदहाड़े लूट का यह पूरा मामला सीतापुर स्थित गल्ला मंडी के अंदर का है. गल्ला व्यापारी विनोद कुमार गुप्ता बैंक से 9 लाख रुपए रुपए निकाल कर मंडी स्थित अपनी दुकान पर वापस लौटा था. वहां पहले से मौजूद बाइक सवार दो बदमाशों ने विनोद से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
घटना का वीडियो आया सामने
घटना का जो वीडियो सामने आया है कि उसमें नजर आ रहा है कि बाइक सवार युवक व्यापारी से बैग छीनने के बाद तेजी से रफूचक्कर हो जाते हैं. गल्ला मंडी में मौजूद लोग उनके पीछे दौड़ते हैं, लेकिन पकड़ नहीं पाते हैं. तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है.
देखें वीडियो...
गल्ला मंडी गेट पर ताला जड़ व्यापारियों ने किया हंगामा
वहीं, मंडी के अंदर लूट की इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने मंडी गेट पर ताला जड़ा दिया और जमकर हंगाम किया. व्यापारियों ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मंडी के अंदर किसी व्यापारी से लूट की गई हो. बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह मंडी के अंदर भी व्यापारी सुरक्षित नहीं है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आ रही है.
पुलिस ने व्यापारियों का कराया शांत
व्यापारियों द्वारा मंडी बंद किए जाने पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी वहां पहुंचे और व्यापारियों को शांत कराया. साथ ही जल्द से जल्द लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.