मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के साधु नगर में बुधवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई. यहां मकान के बंटवारे के विवाद में बड़े भाई इकरामुद्दीन ने अपने छोटे भाई राजुद्दीन और उसकी पत्नी साइमा पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में महिला की अस्पताल में मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राजुद्दीन पेशे से कार चालक है और अपनी पत्नी साइमा व चार बच्चों के साथ रहता था. बुधवार शाम उसका अपने परिजनों से विवाद हो गया. तभी उसका बड़ा भाई इकरामुद्दीन उर्फ सल्लू, शराब के नशे में अपनी पत्नी नाजमा के साथ घर पहुंचा.
जेठ ने किया बहू पर चाकू से हमला
विवाद इतना बढ़ा कि इकरामुद्दीन ने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया. उसने राजुद्दीन के पैर में और साइमा के सीने में कई वार किए. गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां साइमा की इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी इकरामुद्दीन और उसकी पत्नी नाजमा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.
पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया
फिलहाल राजुद्दीन अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है.