दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक 21 वर्षीय युवक सूरज की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस को आशंका है कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक, सूरज पर उस समय बेरहमी से यह हमला किया गया. हमलावरों ने उसे घेरकर चाकुओं से कई वार किए. गंभीर रूप से घायल सूरज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद इलाके में फायरिंग
हैरानी की बात यह रही कि इस घटना के कुछ ही देर बाद सुल्तानपुरी के ही एक अन्य इलाके में कुछ युवकों ने खुलेआम फायरिंग कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने दर्जनभर से ज्यादा गोलियां चलाईं और स्थानीय लोगों को धमकाया. हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: चाची के साथ अवैध संबंध, खूनी साजिश और चाचा का मर्डर... पुलिस एनकाउंटर में ऐसे पकड़ा गया कातिल भतीजा
पुलिस ने दोनों घटनाओं को लेकर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फायरिंग की घटना सूरज की हत्या से जुड़ी है या नहीं. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संभावित आरोपियों की तलाश जारी है.