राजस्थान के अलवर जिले में डॉक्टर बेटी भावना यादव की मौत के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उदेश भावना को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे आखिरकार हिसार से दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के कमरे से पेट्रोल की बोतल और जले हुए कपड़े जैसे महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए हैं. अब पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था, जब भावना यादव को अस्पताल में भर्ती करने के बाद उदेश यादव फरार हो गया था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और आखिरकार हिसार से उसे गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने उदेश के कमरे से कुछ महत्वपूर्ण सामान बरामद किया है, जिसमें पेट्रोल की बोतल और जले हुए कपड़े शामिल हैं. यह सामान पुलिस के लिए एक बड़ा सुराग साबित हुआ. जब तक उदेश फरार था, उसका फोन भी बंद था, जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में दिक्कत हो रही थी. गिरफ्तार होने के बाद अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: माहौल बिगाड़ने की साजिश, रेलवे स्टेशन पर लगाया पाकिस्तानी झंडा और भारत के खिलाफ लिखे नारे, दो गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आरोपी उदेश को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है. पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूरी घटना की गहन जांच करेगी. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उदेश से पूछताछ के बाद ही मामले के सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सकेगा और यह भी साफ होगा कि इस घटना के पीछे क्या वास्तविक कारण थे. इस गिरफ्तारी के बाद, इस मामले में न्याय की उम्मीदें जागी हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं.