यूपी के मेरठ में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज (LLRM) के ऑर्थो वार्ड से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. आरोप है कि 13 साल की एक किशोरी के साथ वार्ड के वॉशरूम में दुष्कर्म किया गया. वारदात को इसी वार्ड में भर्ती एक मरीज के तीमारदार भाई ने अंजाम दिया. किशोरी के परिजनों ने थाना मेडिकल में शिकायत की जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, इकली थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी की 13 साल की बेटी को घुटने आपस में टकराने की समस्या थी. जिसको मेडिकल कॉलेज में हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया और 20 जून को किशोरी को भर्ती कर उसका ऑपरेशन किया गया. किशोरी की मां भी उसके साथ थी. इसी वार्ड में उत्तराखंड के काशीपुर निवासी मोहित भी भर्ती है.
यह भी पढ़ें: ट्यूशन टीचर की शर्मनाक हरकत...घर बुलाकर BA की छात्रा से किया रेप
काशीपुर से हरिद्वार आते हुए टेंपो पलटने से उसका पैर कट गया था, जिसको हरिद्वार से मेरठ रेफर किया गया था. उसकी तीमारदारी को उसका 20 वर्षीय भाई रोहित साथ आया था, जो कि काशीपुर में किसी फैक्ट्री में काम करता है. बीते शनिवार रात को किशोरी की मां कुछ सामान लेने गई थी. आरोप है कि इधर जब किशोरी वॉशरूम गई, तभी रोहित ने उसका पीछा किया और वॉशरूम के अंदर ही उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला.
जब किशोरी ने अपनी मां को आपबीती बताई तो हड़कंप मच गया. परिजनों ने तुरंत मेडिकल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. तहरीर के आधार पर मेडिकल थाना पुलिस ने रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: 'थाने में करूंगी आत्मदाह', बागपत की महिला का आरोप- सिपाही ने किया रेप, बनाया वीडियो
फिलहाल, इस वारदात ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सैकड़ों स्टाफ और दर्जनों सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद, एक नाबालिग के साथ अस्पताल परिसर के भीतर ऐसी घटना होना गंभीर चिंता का विषय है.
वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना मेडिकल क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज पड़ता है. यहां पर ऑर्थो वार्ड में एक 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों द्वारा तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है जो कि काशीपुर, उत्तराखंड का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है. किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.