यूपी के मेरठ में पत्नी से झगड़े के दौरान एक शख्स की जान चली गई. दरअसल, शख्स का पत्नी से विवाद हो गया था. इसी बीच वह पत्नी को मारने के लिए दौड़ा. तभी उसका पैर फिसल गया, जिसके चलते वो अपना संतुलन खो बैठा और जमीन पर गिर पड़ा. जमीन पर गिरते समय शख्स का सिर टुल्लू पंप से टकरा गया और उसकी मौत हो गई.
दरअसल, पूरा मामला मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक कॉलोनी का है, जहां संजय गुप्ता का परिवार रहता है. परिवार में पत्नी माधुरी और एक बेटा व दो बेटी है. संजय नवीन मंडी में आढ़त में मुंशी का काम करता था. दंपति में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था.
बीते दिन बर्थडे मनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. संजय ने बच्चों के सामने ही पत्नी से झगड़ा शुरू कर दिया. बच्चों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना. इसी बीच संजय अपनी पत्नी को मारने के लिए दौड़ा तो फर्श पर पड़े कूलर के पानी से उसका पैर फिसल गया और वो गिर गया. उसका सिर लॉबी में रखे टुल्लू पंप से टकरा गया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा. आनन-फानन में संजय को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, मृतक के भाई जगमोहन गुप्ता ने मृतक संजय की पत्नी और बच्चों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. भाई का कहना है कि पत्नी ने बच्चों के साथ मिलकर संजय को पीटकर मार डाला है. क्योंकि, संजय की आमदनी कम थी और पत्नी खर्च ज्यादा करती थी. इसी के चलते उनमें विवाद होता रहता था.
मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक पारिवारिक झगड़े में धक्का-मुक्की के दौरान संजय का पैर फिसल गया और टुल्लू पंप में सिर लगने से उनकी मौत हो गई. ये घटना अचानक हुई. लेकिन मृतक के भाई के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसकी हत्या की गई है. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.