scorecardresearch
 

मथुरा: फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत 5 गिरफ्तार

मथुरा पुलिस ने फर्जी मार्कशीट और शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम लखनऊ का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मोटी रकम लेकर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करते थे. पुलिस ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं,

Advertisement
X
फर्जी मार्कशीट बनाने वाले 5 गिरफ्तार
फर्जी मार्कशीट बनाने वाले 5 गिरफ्तार

मथुरा के थाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी मार्कशीट और शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम (60) लखनऊ का रहने वाला है. इसके अलावा अन्य चार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेश चंद्र, ऋषि, मुकेश और रामप्रकाश के तौर पर हुई. गिरोह का एक सदस्य विक्रम सिंह फरार है. पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. 

पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट, टीसी, शैक्षिक प्रमाण पत्र और इन्हें बनाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि यह गैंग अलग-अलग राज्यों के शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालयों के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार करता था.

फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ 

पुलिस का कहना है कि गैंग के सदस्य मोटी रकम लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. प्रति दस्तावेज के लिए 5 हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक लेते थे. गैंग ने मथुरा के बजरंग धर्मकांटा के पास एक मकान किराए पर ले रखा था, जहां पूरे फर्जीवाड़े का काम किया जा रहा था.

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया 

इस मामले पर एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम यह काम लखनऊ में कर रहा था. वहां पुलिस कार्रवाई के बाद वह मथुरा आकर यह काम करने लगा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और फरार सदस्य की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement