नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिला कारागार लुक्सर जेल में बुधवार से जेल प्रीमियर लीग (JPL) का शुभारंभ किया गया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बंदियों की फिटनेस, टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. उद्घाटन समारोह में जेल अधीक्षक बृजेश कुमार और जेलर संजय कुमार शाही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान और टॉस के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की.
जेल प्रीमियर लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, पहले दिन दो मैच खेले गए. पहला मैच जेल सनराइजर्स और जेल लॉयन के बीच हुआ, जिसमें जेल सनराइजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. जेल सनराइजर्स के खिलाड़ी अमित ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को 76 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की.
लूक्सर जेल से हुई जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत
दूसरा मैच जेल नंबरदार फाइटर्स और जेल डेयरडेविल्स के बीच हुआ. इस मैच में जेल नंबरदार फाइटर्स ने विपिन के 27 रनों के योगदान से 113 रनों का लक्ष्य दिया. डेयरडेविल्स इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे और जेल नंबरदार फाइटर्स ने जीत दर्ज की.
जेल प्रीमियर लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा लिया
जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों ने पूरे उत्साह और जोश से टूर्नामेंट में भाग लिया. यह आयोजन जेल में उत्सव जैसा माहौल पैदा कर रहा है. खेल के माध्यम से बंदियों में टीम वर्क, अनुशासन और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है. आने वाले मैच गुरुवार को जेल रॉयल्स और जेल किंग्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 2 फरवरी को होगा.