scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस के दिन बेची जा रही थी शराब और बीयर, 4 गिरफ्तार

15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. वहीं, फिरोजाबाद में खुलेआम शराब बेची जा रही थी. पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त शराबबंदी का दिन है. इस दिन खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही थी. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध शराब बरामद की है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर शराबबंदी होने के बावजूद ढाबे पर शराब बेची जा रही थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आबकारी विभाग ने छापा मारा. तलाशी के दौरान टीम को जमीन के अंदर टैंक में शराब और बीयर की बोतलें मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अवैध शराब बरामद की है. 
 
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. इस अवसर पर 1 दिन के लिए शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया था. वहीं, थाना टूंडला क्षेत्र में संगम ढाबे पर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही थी.

जमीन के नीचे शराब के लिए बना था छोटा-छोटा टैंक

जानकारी मिलने पर आगरा आबकारी विभाग की टीम ढाबे पर पहुंची, तो वहां जमीन के नीचे छोटे-छोटे टैंक बना कर शराब और बीयर की बोतलें रखी गई थी. ढाबा में काम करने वाले लोग उसी टैंक से शराब बेच रहे थे. 

ढाबे से भारी मात्रा में शराब बरामद

मामले में आबकारी विभाग के सीओ अशोक कुमार ने बताया कि 15 अगस्त शराबबंदी का दिन है. हमें सूचना मिली कि थाना टूंडला इलाके के होटल में अवैध शराब बेची जा रही है. मौके पर छापा मारा, तो हमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है.

'आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज'

अशोक कुमार ने आगे बताया कि मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टूंडला थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement