scorecardresearch
 

Varanasi: वकीलों ने काम किया बंद, कोर्ट को शहर से दूर शिफ्ट करने के विरोध में किया प्रदर्शन

सोमवार को वाराणसी में वकील ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कोर्ट की कार्यवाही को बंद रखा. बताया जा रहा है कि ​​जिला प्रशासन द्वारा गाजीपुर-चौबेपुर मार्ग पर 20.59 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की हुई है और जिला न्यायालय को शहर से बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा. वकीलों का कहना है कि ऐसा करने से उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ेगा. 

Advertisement
X
जिला प्रशासन के खिलाफ उतरा बार एसोसिएशन
जिला प्रशासन के खिलाफ उतरा बार एसोसिएशन

वाराणसी में वकील ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कोर्ट की कार्यवाही को बंद रखा. वकीलों का आरोप है कि जिला प्रशासन अब न्यायालय को कचहरी के बजाय संदहा में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए वकीलों ने कहा कि कचहरी को इस तरह से कहीं और शिफ्ट नहीं किया जा सकता.

बताया जा रहा है कि ​​जिला प्रशासन द्वारा गाजीपुर-चौबेपुर मार्ग पर 20.59 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की हुई है और जिला न्यायालय को शहर से बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा. यहां पर कोर्ट की नई बिल्डिंग योजनाबद्ध तरीके से बनाई जाएगी.

कोर्ट को शिफ्ट करने से होगा वकीलों को नुकसान

इस पर वकीलों ने आरोप लगाया कि उनके परिसर से सटे हुए बनारस क्लब को अवैध रूप से बनाया गया है. उस क्लब की भूमि को अधिग्रहित करके जिला प्रशासन वाराणसी कचहरी का विस्तार किया जाए. न कि उनकी कचहरी को शहर से बाहर शिफ्ट करें. अगर ऐसा होता है तो सभी वकीलों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा. 

सोमवार को वाराणसी के सभी वकीलों ने कार्य का बहिष्कार किया, जिसकी वजह से पूरी न्यायिक प्रक्रिया सोमवार को ठप रही. वकीलों ने चेतावनी दी कि है अगर जिला प्रशासन अपने फैसले को वापस नहीं लेता है तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.

Advertisement

सोमवार को वकीलों ने कार्य का बहिष्कार किया

द सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस द्वारा वाराणसी जिला जज को भी एक लेटर लिखा. जिसमें कहा गया कि सोमवार को द सेंट्रल बार एसोसिएशन बनारस की आपात बैठक बुलाकर इस मसले पर चर्चा की. सदस्यों ने कहा कि प्रस्ताव की भावनाओं को देखते हुए अपना सहयोग प्रदान करें. 

Advertisement
Advertisement