उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान चार साल के मासूम शुभम की मौत हो गई. घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू सिटी अस्पताल की है. परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ व मारपीट की.
शुभम सैनी कोतवाली क्षेत्र के कूरामुरादन गांव का रहने वाला था. शनिवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन उसे पहले जिला अस्पताल लेकर गए जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन शुभम को जिला मुख्यालय के न्यू सिटी अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान शुभम की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई.
झोलाछाप डॉक्टर के चलते मासूम की मौत
मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी और स्टाफ के साथ मारपीट की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला.
CMO ने घटना के जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल CMO डॉ. राहुल कुमार भी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. मौके पर जांच के बाद उन्होंने अस्पताल को सील कर दिया. पूरे मामले की जांच जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.