राजस्थान के अलवर जिले की कटी घाटी स्थित गोल्डन वाटर पार्क में रविवार को एक 9 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. यह पूरी घटना पार्क में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, नमन नाम का बच्चा अपने पिता गुजराज सिंह और परिवार के साथ वाटर पार्क घूमने आया था. वह वेब्स स्विमिंग पूल में नहाते समय गहरे पानी में चला गया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.