scorecardresearch
 

UP: कौशांबी में माचिस न देने पर भाई ने बहन की कुल्हाड़ी से की हत्या, फिर भूसे में छिपा दी लाश

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भाई ने सगी बहन की कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या कर दी. बताया जाता है कि खाना बना रही बहन से भाई ने माचिस मांगा था, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भाई ने सगी बहन की कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या कर दी. बताया जाता है कि खाना बना रही बहन से भाई ने माचिस मांगा था. वहीं, जब बहन ने माचिस देने से इनकार कर दिया तो नशे में धुत भाई ने बहन के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसे भूसे के ढेर में छुपा दिया. हालांकि, जब भाई खून से लथपथ बाहर निकला तो लोगों में हड़कंप मच गया. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को भूसे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं, इकलौती बेटी की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव की है. 

यह भी पढ़ें: कौशांबी रेप केस: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल हाउस अरेस्ट, पूजा पाल को रोका गया, गांव में धारा 144

गांव के रहने वाले केश लाल मेहनत मजदूरी करते हैं.  वह सोमवार की सुबह को आम बेचने के लिए पड़ोसी गांव चले गए थे. घर में उनकी 16 वर्षीय बेटी राजदुलारी सुबह खाना बना रही थी. तभी उसका भाई कुंवर ( 24 ) नशे की हालत में घर आया. इसके बाद वह बहन से माचिस मांगने लगा. वहीं, जब बहन ने माचिस देने से इनकार कर दिया तो दोनों के बीच बहस हो गई. इसी बीच नाराज कुंवर ने पास में रखी कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी.

Advertisement

इसके बाद कुंवर ने उसे भूसे के ढेर में छिपा दिया. कुंवर को खून से लथपथ देखने पर घटना की जानकारी ग्रामीणों ने उसके पिता केश लाल और कोखराज पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भूसे से बाहर निकला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी बहन की हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement