scorecardresearch
 

Kanpur: बकरीदी के मुर्गे ने इरशाद को मारी चोंच तो हुआ बवाल, दोनों में जमकर चले लाठी-डंडे, थाने पहुंचा मामला

कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक मुर्गे की वजह से दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे तक चल गए.

Advertisement
X
कानपुर में मुर्गे ने कराया बवाल (सांकेतिक फ़ोटो)
कानपुर में मुर्गे ने कराया बवाल (सांकेतिक फ़ोटो)

कानपुर शहर में एक मुर्गे के चोंच मारने से मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. जिसपर पुलिस ने हंगामा/मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. 

दरअसल, कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक मुर्गे की वजह से दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे तक चल गए. वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दोनों पक्षों को काफी समझाया गया 
लेकिन जब दोनों ही पक्ष नहीं माने तो पुलिस ने कार्रवाई की. मुर्गा मालिक को थाने में बैठा लिया.

पुलिस के मुताबिक, नारामऊ निवासी मोहम्मद बकरीदी ने एक मुर्गा पाल रखा है. यह मुर्गा जब खुला होता है तो गली से निकलने वाले किसी न किसी को चोंच मारकर काट लेता है. इसी कड़ी में बीते बुधवार को मोहम्मद बकरीदी के पड़ोस में रहने वाले इरशाद गली से निकले तो मुर्गे ने उन पर भी अपनी चोंच से हमला कर दिया. इस बात को लेकर इरशाद ने मुर्गा मालिक से शिकायत की तो उसने बहस शुरू कर दी.

Advertisement

मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट और विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मुर्गे के मालिक को थाने में बैठा लिया और बाद में उसका चालान कर दिया.

वहीं, मुर्गे के मालिक मोहम्मद बकरीदी का कहना है कि वह मुर्गे को हमेशा बांध के रखते है, उस दिन वह घर पर नहीं था, जब उनका बेटा काम से आया तो गेट खोलने में मुर्गा बाहर निकल गया और पड़ोसी के पैर में चोंच मार दी. 

मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे का कहना है कि पुलिस ने मुर्गा मालिक को सख्त हिदायत दी कि वह अपने इस काटने वाले मुर्गे को बिल्कुल भी खुला न छोड़े और इसे पिंजरे में बंद कर रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement