scorecardresearch
 

Kanpur: एक और पिता ने अपनी बेटी को मार डाला, 48 घंटे के अंदर दूसरी वारदात

कानपुर में रहने वाले एक पिता ने अपनी 15 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसकी बेटी हाईस्कूल की छात्रा थी. एक लड़के से प्यार करती थी. फोन पर बातें किया करती थी. पिता कई बार उसे मना कर चुका था, लेकिन नाबालिग का प्यार कम नहीं हुआ. इससे नाराज होकर आज रात पिता ने अपनी बेटी का गला घोट दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते 48 घंटे के अंदर दो नाबालिग बेटियों की हत्या उनके अपने ही पिता ने कर दी है. हैरानी यह है कि दोनों ही बेटियों के पिता उनके प्रेम संबंधों से नाराज थे. आज कल्याणपुर इलाके में एक पिता ने अपनी सबसे छोटी बेटी को गला दबाकर मार डाला क्योंकि वह मना करने के बावजूद अपने प्रेमी से संबंध नहीं तोड़ रही थी.

दरअसल, कल्याणपुर इलाके में रहने वाले एक पिता ने अपनी 15 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसकी बेटी हाईस्कूल की छात्रा थी. एक लड़के से प्यार करती थी. फोन पर बातें किया करती थी. पिता कई बार उसे मना कर चुका था, लेकिन नाबालिग का प्यार कम नहीं हुआ. इससे नाराज होकर आज रात पिता ने अपनी बेटी का गला घोट दिया.

इसके बाद खुद पिता ने ही पुलिस को फोन करके अपनी बेटी का कत्ल करने की सूचना दी. कल्याणपुर पुलिस जब उसके घर पहुंची तो आरोपी पिता खुद बेटी की लाश के पास खड़ा था. उसे कोई अफसोस नहीं था. पिता का कहना है कि बेटी को मना कर रहे थे, नहीं मानी, मैं उसे पढ़ाना चाहता था लेकिन वह दूसरे रास्ते पर जा रही थी तो क्या करते? 

Advertisement

बेटी के कत्ल और पिता के जेल जाने पर परिवार वाले कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. मृतका लड़की की दो बड़ी बहनें भी हैं. वह भी कुछ बोल नहीं रही है. हालांकि आस-पड़ोस के लोग इस बात से सकते में है, जो पिता लड़की को समझा करके उसे प्रेमी से दूर कर सकता था... उसे खत्म करके पिता को क्या मिला?

पिछले 48 घंटे में कानपुर में यह दूसरी घटना है. इससे पहले रावतपुर इलाके में एक पिता ने अपनी 15 वर्षीय बेटी को मार डाला था क्योंकि उसके प्रेमी सोनू ने पिता को फोन करके कहा था कि तुम्हारी बेटी प्रेग्नेंट है, मैं उससे शादी करना चाहता हूं. इस बात से पिता इतना आग बबूला हुआ था कि उसने बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी.

 

Advertisement
Advertisement