यूपी के झांसी से एक अजीब मामला सामने आया है. एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाले दंपति की तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया. जहां उसने दो लोगों की हत्या करने की बात कबूलते हुए सरेंडर कर दिया.
तलवार से किया हमला
ये घटना मंगलवार सुबह की है. झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुटोरा में रहने वाला 40 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र कैलाश अपने घर के बाहर था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी वहां आया, जिसका मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी तलवार लेकर आया और उसने पुष्पेन्द्र पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: MP: नरसिंहपुर जिले में 5 पिल्लों की बेरहमी से हत्या, PETA इंडिया की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
जब पुष्पेंद्र की 35 वर्षीय पत्नी संगीता उसे बचाने पहुंची तो उस पर भी तलवार से आरोपी ने हमला कर दिया. वहीं हत्या करने के बाद आरोपी तलवार लेकर थाने पहुंच गया. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस गांव पहुंची, जब तक पुष्पेंद्र की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी की सांसें चल रही थी. उसे इलाज के लिए गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: मुंबई बस हादसा: 9 दिन पहले ही ड्राइवर ने ज्वॉइन की थी नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या की FIR
परिजन ने कहा विवाद पता होता तो हम सचेत रहते
मृतक दंपति के पिता कैलाश का कहना है कि हम खेत पर थे. तभी पता चला कि किसी ने उसके बेटे और बहू को तलवार से काटकर मार डाला है. आरोपी का नाम काशी प्रसाद है. उन्होंने कहा कि यदि विवाद पता होता तो हम सचेत रहते.
यह भी पढ़ें: दुर्ग: शराब पार्टी के दौरान झगड़ा, पत्थर से कुचलकर दोस्त की हत्या
पुलिस को डबल मर्डर की सूचना मिली
झांसी की एसएसपी सुधा सिंह का कहना है कि ग्राम कुटोरा में डबल मर्डर की सूचना सुबह मिली थी. इस सूचना पर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि पति-पत्नी की मौत हो गई है. घटना में एक आरोपी का नाम प्रकाश में आया है. जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि एक पुराना विवाद था.