scorecardresearch
 

शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी, गाजीपुर में गैंग के तीन शातिर चोर गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अंतर्जनपदीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 11 चोरी की बाइकें और 2 तमंचे बरामद हुए. आरोपी गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, वाराणसी, आजमगढ़ और बिहार में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. नंबर प्लेट बदलकर बाइकें बेचते थे. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
बाइक चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार
बाइक चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस को गुरुवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली है. कोतवाली पुलिस ने बिलैचिया मोड़ तिराहे के पास से तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों में बिट्टू कुमार (मऊ), नफीस अंसारी (गाजीपुर) और रवि कुमार बिंद (सुहवल, गाजीपुर) शामिल हैं. इनके पास से 11 चोरी की बाइकें, 2 देशी तमंचे और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गाजीपुर, वाराणसी, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़ और बिहार के इलाकों से बाइकें चोरी की थीं. वे बाइक का इंजन और चेचिस नंबर मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे और उन्हें बेचकर अपना शौक पूरा करते थे.

बाइक चुराने वाले गैंग के बदमाश गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अंधऊ हवाई पट्टी के पास झाड़ियों से नौ बाइकें और बरामद की हैं. आरोपियों के पास से बरामद तमंचे पुलिस से बचने के लिए रखे गए थे. 

2 देशी तमंचे और 2 जिंदा कारतूस बरामद

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था. इनकी गिरफ्तारी से जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. कोतवाली पुलिस टीम की इस कार्रवाई में अहम भूमिका रही. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और पूरे नेटवर्क की कुंडली खंगाली जा रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement