scorecardresearch
 

UP: आयकर विभाग में मारपीट, असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने IRS अधिकारी गौरव गर्ग को पेपर वेट से मारा, जानें वजह

काशीपुर के असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने लखनऊ में पूछताछ के दौरान गौरव गर्ग को कमरे में बंद कर मारपीट की. गौरव गर्ग को गंभीर चोटें आईं और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. योगेंद्र मिश्रा पर पहले से कई विभागीय जांचें और विवादास्पद व्यवहार के आरोप चल रहे हैं.

Advertisement
X
IRS अधिकारी को पेपर वेट से मारा
IRS अधिकारी को पेपर वेट से मारा

लखनऊ में आयकर विभाग के दफ्तर में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब काशीपुर में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने विभागीय जांच कर रहे अधिकारी गौरव गर्ग पर हमला कर दिया.

जानकारी के अनुसार, गौरव गर्ग एक गोपनीय जांच के तहत योगेंद्र मिश्रा का बयान दर्ज करना चाहते थे. उन्होंने मिश्रा को अपने दफ्तर के छठे फ्लोर पर नोटिस देकर बुलाया था. जब मिश्रा पहुंचे तो दोनों के बीच बहस होने लगी.

लखनऊ में आयकर विभाग में मारपीट

बात इतनी बढ़ गई कि एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के कमरे में भी दोनों के बीच बहस होती रही. बाद में गौरव गर्ग अपने कमरे में लौट आए. तभी योगेंद्र मिश्रा पीछे से आए और उन पर पेपर वेट से हमला कर दिया. इसके बाद पास में रखे कांच के टुकड़े से उन्हें घायल कर दिया.

गंभीर रूप से घायल गौरव गर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके बयान के आधार पर हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. गौरव गर्ग लखनऊ में तैनात रही आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं.

Advertisement

अधिकारी गौरव गर्ग पर पेपर वेट  से हमला

योगेंद्र मिश्रा का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है. वह 2014 बैच के अधिकारी हैं और उन पर 8 से 10 विभागीय जांचें चल रही हैं. कानपुर में क्रिकेट मैच को लेकर विवाद, धमकी और फर्जी चैट के आरोप भी उन पर लगे हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement