scorecardresearch
 

दहेज के लिए पति और ससुराल वालों ने की मार पिटाई, जान बचाकर मायके पहुंची महिला

हिमाचल प्रदेश के ऊना में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मनप्रीत नाम की महिला ने अपने पति, सास और दो महिलाओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. पति शराब पीकर अक्सर हिंसा करता था. पंचायत में आश्वासन के बावजूद फिर से मारपीट हुई. मनप्रीत ने मायके पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच जारी है.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के ऊना में दहेज उत्पीड़न का मामला
हिमाचल प्रदेश के ऊना में दहेज उत्पीड़न का मामला

हिमाचल प्रदेश के ऊना में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां  एक महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर उसके पति और उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की है. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. मजारा गांव की मनप्रीत की शादी फरवरी 2023 में रंजीत सिंह से हुई थी. उनकी एक बेटी भी है.
 
मनप्रीत  ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर उसकी पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने उसके पति, सास और एक अन्य महिला, मनप्रीत की रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मनप्रीत ने दावा किया कि करीब दस दिन पहले उसका पति शराब पीकर घर आया था. उसने शिकायत में बताया कि पति ने दो अन्य महिलाओं के साथ मिलकर उसकी पिटाई की, जिसके बाद उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. 

Advertisement

रविवार को मनप्रीत के मायके वाले उसके पति और ससुराल वालों से मारपीट के बारे में बात करने उसके गांव गए. इसके बाद रंजीत ने पंचायत के सामने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी. हालांकि, मनप्रीत का दावा है कि सभी के लौटने के बाद उसके साथ फिर से मारपीट की गई. इसके बाद वह किसी तरह से भागकर अपने मायके चली गई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement