लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी. मृतका की पहचान सविता के रूप में हुई है, जिसकी शादी को लगभग 10 वर्ष हो चुके थे और वह दो बच्चों की मां थी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ के बाद ट्रांस गोमती इलाके में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा और लूटा हुआ सामान बरामद
जब पत्नी सविता ने इसका विरोध किया और पति को चेतावनी दी कि 'या तो मैं रहूंगी या वह', तो गुस्से में आकर पति ने ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. एसीपी रजनीश ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. पुलिस पारिवारिक विवाद के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. दोनों बच्चे फिलहाल परिजनों की देखरेख में हैं.