scorecardresearch
 

आगरा में मूसलाधार बरसात, पानी से लबालब भर गए ताजमहल के बगीचे, Video

ताजमहल के मुख्य गुंबद के सामने बने बगीचे में बरसात का पानी भर गया. ताजमहल घूमने आए किसी पर्यटक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुरातत्व विभाग के अधिकारी का कहना है कि वायरल वीडियो गुरुवार 12 सितंबर का है. काफी बरसात की वजह से जलभराव हुआ लेकिन पानी को निकाल दिया गया.

Advertisement
X
ताजमहल के बगीचे में भरा बारिश का पानी
ताजमहल के बगीचे में भरा बारिश का पानी

उत्तर प्रदेश के आगरा में 11 सितंबर से शुरू हुई बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया. इतना ही नहीं ताजमहल के मुख्य गुंबद के सामने बने बगीचे में बरसात का पानी भर गया. ताजमहल घूमने आए किसी पर्यटक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 12 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुख्य गुंबद के लेफ्ट और राइट साइड पर बने पार्क में लबालब पानी भर गए. 

पुरातत्व विभाग के सुपरीटेंडेंट राज कुमार पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो गुरुवार 12 सितंबर का है. काफी बरसात की वजह से जलभराव हुआ लेकिन पानी को निकाल दिया गया. तेज बारिश के चलते ऐसा लग रहा था कि कहीं पानी मुख्य गुंबद तक न पहुंच जाए. इतना ही नहीं ताजमहल के मुख्य गुंबद से गुरुवार को पानी टपकने लगा. पुरातत्वविद ने कर्मचारियों को निगरानी के लिए लगा दिया है. 

ताजमहल के पार्कों में भरा बारिश का पानी

हालत को देखते हुए पानी को निकलाने का काम शुरू कर दिया था. 40 घंटो से भी अधिक समय तक हुई बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई. बता दें, आगरा के कश्मीरी बाजार में पुराना मकान ढहने से चार लोग घायल हुए. इसके अलावा फतेहपुरसीकरी में एक 15/16 मीटर की दीवार भी बरसात के कारण गिर गई.

Advertisement

ताजमहल के गुंबद से टपका पानी, कब्रों पर गिरीं बूंदें

पिछले 24 घंटे में आगरा मंडल और एटा, कासगंज में 15 लोगों की जान चल गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. ताजमहल के मुख्य मकबरे में पानी टपकने लगा. वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement