scorecardresearch
 

स्कूल में बच्चों से उठवाईं ईंटें, वीडियो वायरल होने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, सपा ने सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के हरदोई में स्कूली बच्चों से ईंटें उठवाई गईं. इस मामले का वीडियो सामने आया तो विभाग में हड़कंप मच गया. सपा ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. इसी बीच बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वीडियो की जांच कराई और स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया.

Advertisement
X
स्कूल में बच्चों से उठवाई ईंटें.
स्कूल में बच्चों से उठवाई ईंटें.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सरकारी स्कूल में बच्चों से ईंटें उठवाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. मामला जैसे सुर्खियों में आया तो वीडियो की जांच की गई. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है.

समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने वायरल वीडियो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिक्षा मॉडल बताते हुए सरकार पर टिप्पणी की. इसके बाद बीएसए ने इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर समिति को जांच का आदेश दिया है. सपा के मीडिया सेल के ट्वीट के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने ट्वीट कर प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करने की जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो पिहानी विकासखंड के बेसिक शिक्षा विभाग के भरौना प्राथमिक विद्यालय का का बताया जा रहा है. यहां स्कूल में बाउंड्रीवाल का निर्माण चल रहा है, जिसमें मजदूरों के साथ बच्चों से ईंटें उठवाई गईं. किसी ने इस मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सपा ने साधा सरकार पर निशाना, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Advertisement

समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि मामला हरदोई जिले का है. इसके बाद बीएसए डॉ. विनीता ने इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विमलेश कुमार को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बीएसए ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है.

Advertisement
Advertisement