उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो बड़े भाइयों ने मिलकर छोटे भाई को बेरहमी से पीटा. उस पर लात-घूसे बरसाए गए और डंडे के जमकर पीटा गया. वजह थी कि वह मकान बेचने के मामले में अपना हिस्सा मांग रहा था. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
घटना रविवार रात की है. दोनों बड़े भाइयों द्वारा जब छोटे भाई की बेहरमी से पिटाई की जा रही थी, तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित से उसके दोनों भाइयों के खिलाफ तहरीर ली और मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
मकान में हिस्सा मांगने पर किया मना
मारपीट करने का यह वीडियो सांडी थाना क्षेत्र और सांडी कस्बे के मोहल्ला सलामुल्लागंज का है. यहां के रहने वाले आरिफ के मुताबिक, उसके बड़े भाई रईस और अनीस मिलकर मकान को बेच रहे हैं. इस मकान में उसका भी हिस्सा है, जिसे देने से उसको मना किया जा रहा है.
हिस्सा मांगने पर दोनों भाइयों रईस और अनीस ने उसे जमीन पर गिराकर लात-घूसों और लाठी-डंडों से जमकर पीटा है. पीड़ित ने दोनों बड़े भाइयों रईस और अनीस पर आए दिन मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई नृपेंद्र ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने पीड़ित से तहरीर ली है. दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है. भाइयों के बीच मकान बेचने को लेकर विवाद की बात सामने आई है.