अयोध्या के राम मंदिर को 23 जनवरी 2024 से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन करीब पांच लाख से ज्यादा भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. यह सिलसिला अभी भी जारी है. देशभर से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. जाति-पाति के भेदभाव से उठकर अब तो मुस्लिम समुदाय के लोग भी भगवान राम के दर्शन करने आ रहे हैं, जो उन्हें अपना पूर्वज और नबी बता रहे हैं.