उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले से दो युवकों पर चाकू से जानलेवा किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कुछ युवक आपस में गुल्ली डंडा खेल रहे थे. तभी इनका आपस में किसी बात पर विवाद हो गया और बात चाकूबाजी तक पहुंच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
दोनों युवकों को गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.
गुल्ली डंडा खेलने के दौरान हुआ युवकों में विवाद
इलाके में फिलहाल शांति बनी हुई है, यह वारदात कोतवाली अंतर्गत मोती नगर मोहल्ले में हुई. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने डॉक्टरों से मिलकर घायलों की स्थिति का हाल जाना. एक घायल ने युवक ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वो गुल्ली डंडा खेल रहे थे.
चाकू से हमला कर दो युवकों को गंभीर रूप से घायल किया
जिसकी वजह से इनका आपस में विवाद हो गया और उन लोगों ने हम पर चाकू से हमला कर दिया. बीच बजाव करने आए मेरे साथी को भी चाकू मारा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.